
पचमढ़ी हिल स्टेशन में मिला एक माह पुराना शव, नागद्वार मेले में हुई थी गुमशुदगी दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी थाना पुलिस को एक माह पुराना शव नागफनी के ऊपर जंगल में मिला है जिसके नागपुर क्षेत्र के यात्री होने की शंका जताई गई है ।
पचमढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया की फॉरेस्ट ऑफिस से सूचना मिली थी की एक शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में नागफनी के जंगल में पाया गया है सूचना पर तुरंत थाना स्टाफ उपनिरीक्षक शंकर लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेंद्र मालविया के साथ घटना स्थल पहुंचे ओर मौका स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एक शव मिला है जिसने हाफ लोवर एवं शर्ट पहना हुआ है जांच के दौरान एक बैग भी मिला है जिसमे चुने की डिब्बी में नागपुर लिखा है ।
मेले के दौरान दो गुमशुदगी दर्ज हुई थी अब जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा पहचान किए जाने पर ही मृतक की पहचान हो सकेगी, फिलहाल शव को शासकीय अस्पताल पचमढ़ी के मर्चुरी रूम पहुंचा दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है ।