
गौवंश दुर्घटनाओं को रोकने युवाओं का सराहनीय प्रयास
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भारत देश में माता का दर्जा प्राप्त गौ वंश के हालत किसी से छिपे नही है आए दिन सड़क पर बैठे पशु किसी न किसी प्रकार दुर्घटना के शिकार होते नजर आते है, इससे पूर्व गौवंश को जिस प्रकार दर्जा दिया जाता था अब वह नजारा शायद ही कही देखने मिले मगर कुछ ऐसे भी समाजसेवी है जो निरंतर इनके उद्यान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है ।
ऐसा ही कुछ नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत पिपरिया शहर में भी देखने को मिला यहां के युवाओं ने थाना पुलिस से संपर्क कर आवारा मवेशियों को दुर्घटना के बचाने आगामी त्योहारों को देखते हुए इनके सींगो पर रेडियम लगाया जिससे काफी हद तक ये दुर्घटना से बच सके रात्रि के समय तेज रफ्तार वाहन इन रेडियम को देख अपने वाहन को भी दुर्घटना से बचा सकेंगे ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने युवाओं के इस प्रयास की काफी सराहना की एवं सोसल मीडिया पर भी इसे साझा किया है ।