
बिजली बिल, सड़क, महिलाओ सहित पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदपुरम _ बुधवार को पिपरिया कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पिपरिया पहुंचे यहां पर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार तीरत लाल इरपाची को मध्यप्रदेश में किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली बिल की दरों में बेतहासा वृध्दि, खस्ताहाल सड़कों, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुराचार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार रूकवाकर मध्यप्रदेश की आमजनता को राहत प्रदान करने एक ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से निवेदन किया गया की मध्यप्रदेश में जब से भा.ज.पा. की सरकार बनी है तब से प्रदेश में मंहगाई और बेराजगारी चरम पर है, मध्यप्रदेश में किसान भाई आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं अन्नदाताओं की उपज का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है वर्तमान में मूंग की फसल का भुगतान पिपरिया ही नही नर्मदापुरम जिले भर में बहुत से किसानों का शेष है, बिजली वितरण कंम्पनीयों द्वारा बिजली के बिलों की दरों में बेतहासा वृध्दि की जा रही है, शहरी एवं ग्रांमीण क्षेत्रों में घरेलू एवं कृषि कार्यों में सप्लाई बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है, सड़कों की हालत बहुत खराब हुई है सड़के टूट रही है सड़को पर गड्डे हो रहे हैं इससे दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ दुराचार हो रहा है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर भी अत्याचार हो रहें हैं ।
इन परिस्थितियों में पिपरिया विधानसभा की आम जनता जीने को मजबूर है उक्त समस्या को लेकर सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी पिपरिया के कार्यकर्ताओं ने महामहिम से मध्यप्रदेश की आर्थिक, सामाजिक, उन्नति, शांति एवं सद्भभाव हेतु मध्यप्रदेश शासन को निर्देशित करने का आग्रह किया ।