
“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत हुआ पौधारोपण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की विशेष प्राथमिकता का कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित देहरिया के द्वारा जिला नर्मदापुरम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी की जूम मीटिंग लेकर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा को विस्तृत रूप से समझाते हुए पिपरिया परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु सभी को निर्देशित करते हुए पिपरिया जनपद की ग्राम पंचायत हथवांस में सरपंच श्रीमती प्रभा कोरी की उपस्थिति में एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता रघुवंशी, निर्मला पटेल एवं समस्त कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जिन्होंने कार्यक्रम मे सहयोग देकर उपस्थित रही ।