
मूंग की फसल का भुगतान नहीं होने की शिकायत लेकर किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार को आधा दर्जन ग्रामों के किसान समर्थन मूल्य मूंग खरीदी का भुगतान एक माह से अधिक हो जाने के बाद भी नही मिलने से नाराज होकर एसडीएम कार्यालय पिपरिया पहुंच नायब तहसीलदार तीरथ इरपाची के माध्यम से ज्ञापन सोप कलेक्टर नर्मदापुरम से शीघ्र राशि भुगतान किए जाने की मांग की ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की मूंग की फसल का विक्रय धनाश्री सोसाईटी में कर दिया गया है और दिनांक 05/08/2024 को किसानो की ई.पी.ओ धनाश्री समिति द्वारा कर दिया गया है लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक इन्हे मूंग की फसल का भुगतान किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है जिससे इन्हे काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है जिसका उचित संज्ञान लेकर शीघ्र भुगतान रक्षाबंधन से पहले करने की अपील की गई है ।
ज्ञापन देते समय हेमन्त पटैल धनाश्री, संतोष पटैल धनाश्री, संतोष पटैल धारपुरा, अशोक पटैल पौसेरा, कल्याण सिंह चौधरी शंखनी, राकेश चौधरी शंखनी, संतोष चौधरी, हनुमत पटैल पौसेरा, गोविन्द पटैल पौसेरा, सतोष पटैल धनाश्री, मुकेश पटेल धनाश्री, छत्रपाल पटैल धनाश्री, धनसिंह पटैल शंखनी,हरीष पटैल धनाश्री, अशीष चौधरी मुड़ियाखेडे, वीरेन्द्र चौधरी झलौन, देवन्द्र पटैल धनाश्री मौजूद रहें ।