
मेले के आखिरी दिन भक्तों का गुस्सा टैक्सी चालकों पर फूटा किया रास्ता जाम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में महाराष्ट्र से आए नागद्वारी मेले में श्रद्धालुओं ने टैक्सी चालकों पर पथराव कर रास्ता जाम कर दिया, श्रद्धालुओं का आरोप है की टैक्सी चालक इनसे मात्र 12 किलोमीटर यात्रा करने के 1 हजार रुपए वसूल कर रहे हैं जो की नियम विरुद्ध है साथ ही इनका व्यवहार भी संतोषजनक नही बताया गया, ऐसे ही कुछ वीडियो बना किसी श्रद्धालु ने सोसल मीडिया पर वायरल कर दिए जिसमे पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेकर कार्रवाई नहीं करना बताया गया है, वही स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली गई साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए माहौल शांत कराया गया सड़क पर पड़े पत्थरों को भी तुरंत हटवा दिया गया है जिससे आवागमन प्रभावित न हो ।
मेले के आखिरी दिन लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया ।