
भोले बाबा ने किया नगर भ्रमण मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ महादेव की नगरी का पहला पड़ाव पिपरिया में भगवान भोलेनाथ की मनमोहक झांकियां सहित शोभायात्रा पचमढ़ी रोड दुर्गा मंदिर से विधि पूर्वक निकाली गई जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
भगवान भोले नाथ विशेष श्रृंगार में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले यात्रा के दौरान ढोल नगाड़े डीजे, आखड़े इस यात्रा की शोभा बढ़ाते रहे यह शोभायात्रा पचमढ़ी रोड से होते हुए पुराना गल्ला मंडी स्तिथ उमर वाले दादा पहुंचेगी शहर के मुख्य मार्गो पर समाजसेवियों ने इस शोभायात्रा का स्वागत सत्कार हेतु जलपान, प्रसाद एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया ।