
सर्प मित्र अभिजीत यादव हुए सर्पदंश के शिकार, हालत नाजुक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के स्नेक रेस्क्यूअर अभिजीत यादव सर्पदंश के शिकार हो गए है जिन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिजीत को जहरीली प्रजाति के सर्प कोबरा ने रेस्क्यू के दौरान काट लिया था जिसके चलते इन्हे नर्मदा अस्पताल लाया गया इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है, आपको बता दे की इटारसी के अभिजीत अब तक 1500 से अधिक सर्प, अजगर व अन्य जहरीले जीव जंतुओं का रेस्क्यू कर चुके है ।
बुधवार को तवानगर के जंगलों में कोबरा को रिलीज़ करने गए थे उसी समय कोबरा प्रजाति के सर्प ने काट लिए, जिले भर में सर्पमित्र एवं हितेसी अभिजीत की ज़िंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे है फिलहाल अभिजीत को ICU वार्ड में रखा गया है ।