
मजदूरी नही मिलने से नाराज मजदूर पहुंचे थाने, मानवीय आधार पर पुलिस ने दिलाई मजदूरी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ ग्राम देलाखारी, तामिया जिला छिंदवाड़ा क्षेत्र से पिपरिया शोभापुर रोड पर धान लगाने आए मजदूर महिला पुरुष जो करीबन 15 दिन पहले आए थे धान कितनी जगह लगाई जाएगी कितनी जगह लगाई इस बात पर से कुछ वाद विवाद धान लगाने की मजदूरी रूपयों का हो गया था अपनी समस्या को लेकर सभी महिला पुरुष देर रात थाना आए,, मानवीयता आधार मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ओर सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने सभी की बात सुनी और खेत के मालिक को थाने बुलाकर आवश्यक समझाइश देकर मजदूरों के शेष बचे 50300 रुपए उन्हें दिलाए गए, मजदूरों की उनकी मजदूरी मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आई और वह अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए ।
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने सभी किसान भाईयों से अपील कि आपके यहां जो भी धान अथवा खेती के कार्य से मजदूर आए तो उसकी जो मजदूरी बनती है उसे प्रदाय करें जिससे विवाद की स्थिति ना बने ।
इसके पूर्व में भी इसी तरह का मजदूरी संबंधित विवाद हो चुका है जो पिपरिया पुलिस के द्वारा रायसेन के ठेकेदार को बुलाकर कटनी के मजदूरों को उनकी मजदूरी दिलावाई गई थी ।