
तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पूर्व सैनिक को दी अंतिम विदाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.पी. साहू को पूर्व सैनिकों, शहर के गणमान्य नागरिकों तथा सामाजिक लोगों ने अंतिम विदाई दी ।
ज्ञातव्य है कि कल सुबह पूर्व सैनिक एस.पी. साहू का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया था उनके निधन से साहू समाज तथा पूर्व सैनिकों एवं शहर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई ।
अंतिम यात्रा उनके घर निज निवास सिध्दीविनायक गार्डन के सामने से शुरू होकर सांडिया रोड मुक्तिधाम तक गई तत्पश्चात बड़े बेटे ने मुखाग्नि थी ।
अंतिम संस्कार के समय सैंकड़ों की संख्या में नर्मदापुरम जिले के पूर्व सैनिक, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शहर के सामाजिक लोग एवं पचमढ़ी से आर्मी यूनिट के जवान तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम आदि उपस्थित रहे ।