
जिला पटवारी संघ ने पिपरिया एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा की हटाने की मांग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ साथी पटवारी की मौत से दुखी जिले भर के पटवारी अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने पर मजबूर हो गए है कारण पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का अभद्र व्यवहार ।
गुरुवार को दिए ज्ञापन में जिले भर के पटवारियों ने नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को इनके संबंध में जानकारी दी थी अगर समय पर पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी पर कार्रवाई नहीं की जाती तो शुक्रवार से समस्त पटवारी संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही है अगर इन तीन दिनों में हमारी मांग नही मानी जाती है तो बस्ता जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
आपको बता दे की मंगलवार बुधवार को पिपरिया के पटवारी प्रवीण मेहरा की अधिक तनाव की स्तिथि में हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी जिसका जिम्मेवार एसडीएम को माना जा रहा है ।