
पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश, मोसेरा भाई निकाला हत्यारा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ तीन दिन पूर्व ग्राम डोकरीखेड़ा के पास जंगल में मिले क्षत विक्षिप्त नर कंकाल के मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को हत्या में उपयुक्त हथियार एवं अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार किया है ।
उक्त मामले में जानकारी देते हुए स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि डोकरीखेड़ा के ग्राम कोटवार ने थाने में आकर सूचना दी थी कि एक अज्ञात कंकाल डोकरीखेड़ा डैम के पास बने बांस के छप्पर के पास पड़ा हुआ है मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत थाना टीम ने मौका स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी कंकाल को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाकर सीधे भोपाल हमीदिया अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया जिसमें डाक्टर टीम ने सर के पीछे धारदार हथियार से बार होना पाया गया, मृतक की पहचान शुभम पिता उमाशंकर रघुवंशी उम्र 22 वर्ष के रूप में इनकी मां के द्वारा कपड़ों की पहचान हो पाई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में एक सप्ताह पूर्व कराई गई थी थाना टीम द्वारा मर्ग जांच अपराध विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य मोबाइल लोकेशन के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई सुरेंद्र रघुवंशी पिता हरिशंकर रघुवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी कला हाल मुकाम बैंक कॉलोनी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी एवं मृतक के बीच पैसों का लेनदेन था जिस कारण दोनों में विवाद हो रहा था योजना बनाकर आरोपी ने इसकी हत्या कर दी उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार गरासी व आरोपी एवं मृतक का मोबाइल एवं अन्य वस्तुओं को जप्त कर लिया है अन्य पक्षों में जांच जारी है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देश पर थाना निरीक्षक विजय सनस उप निरीक्षक शरद बर्डे, जीएस ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, पंकज नामदेव, महेंद्र सिंह ओनकर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, साजिद अली, देवेंद्र मांझी, हरिओम रजक, नंदकिशोर, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, प्रभाकर चौधरी, दुर्गेश लोधी, स्नेह साहू, प्रदीप सोनी, लोकेश शिल्पी, महिला आरक्षक इशिका दुबे, निधि तिनगुनिया की यहम भूमिका रही ।