
वन विभाग कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान हुई मारपीट
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस ने मटकुली निवासी राकेश कहार एवं कैलाश कहार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं शासकीय कर्मचारी के साथ ड्यूटी पर मारपीट करने का अपराध पंजीबद्ध किया ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार फरियादी भारत सिंह ठाकुर पिता खुशहाल सिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी ग्राम तरौनकला जो की वन विभाग वनरक्षक के पद पर पदस्थ हैं वर्तमान में बीट मटकुली देख रहें है, थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है की दिनांक 23- 24/06/24 की दरमियानी रात ये अपनी ड्यूटी पर सुरक्षा श्रमिक पवन गिरी गोस्वामी के साथ रात्रि गस्त में थे गस्ती के दौरान देनवा नदी में ब्रिज के नीचे मटकुली तरफ कुछ लोग बैलगाड़ी से रात्रि करीबन 1:00 बजे रेत भरते दिखाई दिए पवन गिरी ने उन्हें पास जाकर रेत भरने से मना किया तो राकेश कहार व कैलाश कहार दोनों निवासी मटकुली ने इन्हे वह पवन को गालियां देकर शासकीय कार्य करने से रोका एवं दोनों को गालियां देने से मना किया तो राकेश कहार ने लकड़ी के डंडे से सिर में व कैलाश कहार ने पीठ पर लकड़ी के डंडे से मारपीट किया जिससे चोट आई है झगड़ा मारपीट का बीच बचाव पवन गिरी व राकेश सोनी ने किया घटना की जानकारी रात्रि में ही वायरलेस सेट पर वन परिक्षेत्र सहायक मटकुली को दी ।
फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में अपराध क्रमांक 236/24 धारा 294, 332, 353, 506, 34 आईपीसी का कायम किया गया है, मामले में विवेचना की जा रही है ।