
बाल विवाह रोकने पहुंची महिला बाल विकास की टीम दी समझाइश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ महिला एवं बाल विकास परियोजना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने लगातार प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में ग्राम समनापुर घोघरी सपेरा कॉलोनी में हो रहे बाल की सूचना मिलते ही मौका स्थल पहुंच बाल विवाह को रोकने का सफल प्रयास किया गया ।
पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही महिला बाल विकास की टीम ने पुलिस बल के साथ मौका स्थल पहुंच बाल विवाह कर रहे दोनों परिवारों जो की वधू पक्ष एवं वर पक्ष घोघरी के ही निवासी थे बाल विवाह के संबध में समझाया एवं बाल विवाह की रोकथाम के लाभ समझाएं साथ ही बाल विवाह से होने वाली कुरीतियों के संबंध में जानकारियां दी, बालिका एवं बालक के माता-पिता द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां गया कि अब हम अपने बच्चों की शादी बेटी की 18 वर्ष के उपरांत एवं बेटे की 21 वर्ष के उपरांत ही करेंगे ऐसा कहकर मौके पर बाल विवाह रोका गया ।
इस मौके महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता पटेल एवं पुलिस विभाग से आरक्षक धनेंद्र चौहान, प्रदीप यादव के साथ ही ग्रामवासी उपस्थित रहें ।