
उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने किया प्रधान आरक्षक को सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे ने अयोध्या उ.प्र. मे आयोजित प्रथम अंतराष्ट्रिय मास्टर एथेलेटिक्स चॅम्पियनसिप 2024 जो की दिनांक 04 जून 2024 से 07 जून 2024 तक डां. भीम राव अंबेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट स्टेडियम अयोध्या में आयोजित की गई थी इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह ने प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे को सम्मानित किया गया ।
इनके इस प्रदर्शन को देख मित्रो एवं परिजनों के बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है ।