
बस एवं बाइक सवारों के बीच भीषण हादसा, 4 की मौत 17 घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सीहोर _ बुधवार शाम भोपाल की ओर से आ रही चौरसिया बस और दो बाइक के बीच भीषण दुर्घटना हो गई इसमें चार लोगों की मौत हो गई एवं 17 अन्य घायल बताए जा रहे हैं ।
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के अनुसार ग्राम खाटपुरा चांदनी पुलिया के पास भोपाल तरफ से चौरसिया बस क्रमांक एमपी 04 PA 1544 आ रही थी तभी टर्निंग पॉइंट के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया घटना के बाद बस पलट गई घटना में बाइक सवार राजकुमार पिता लालजी राम उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना अब्दुल्लागंज एवं मंगल पिता अमर सिंह तुमरे उम्र 35 वर्ष निवासी पिपलिया थाना गोहरगंज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बस पलटने से बस में सवार 32 वर्षीय महिला एवं 50 वर्षीय महिला दोनों निवासी नीमटोन की भी मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही तुरंत आपातकालीन वाहन से घायलों को बुधनी एवं नर्मदापुरम जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है, बाइक एवं बस को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है ।
घायलों में नीतेश मर्सकोले पिता लालजीराम मर्सकोले उम्र 20 साल नि. अहमदपुर, प्रेमबाई नामदेव पति मनोहर नामदेव उम्र 55 साल नि.डोबी, अभयराम पिता सत्यराम उम्र 36 साल नि. सूखी तुमड़ी मण्डीद्वीप, बलदेव पिता लखनलाल उम्र 48 साल नि. जौनतला,पप्पू कुमार पिता फरीख उम्र 20 साल नि. बिहार, उपेन्द्र पिता उदासनी उम्र 27 साल नि. बिहार, मुन्नालाल पिता अफसर उम्र 18 साल नि. बिहार, देवेन्द्र पिता राधेलाल उम्र 33 साल नि. नीमटोन, मनमीत सिंह पिता रामरतन उम्र 70 साल नि. शिवतला तहसील बाड़ी, सुरेन्द्र सिंह पिता मनमीत सिंह उम्र 55 साल नि. शिवतला तहसील बाड़ी, भाईजी पिता धनपाल चौहान उम्र 50 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, सुमन पत्री भाईजी चौहान उम्र 45 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, रामरती पिता नंदकिशोर चौहान उम्र 55 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, सुषमा पिता निहालसिंह चौहान उम्र 35 नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, शिवराज पिता अशोक चौहान उम्र 27 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, हरिसिंह पिता गुरुदयाल उम्र 50 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन, नंदकिशोर पिता रामप्रसाद चौहान उम्र 60 साल नि. गुगलवाड़ा बाड़ी रायसेन शामिल है जिनका उपचार जारी है ।