
गौ वंश के साथ दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, मंगलवार बुधवार देर रात एक युवक द्वारा एक गौ वंश के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो प्रकाश में आया है जिससे विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल में काफी रोष व्याप्त है ।
संगठन के सचिव दीपेश पटेल ने बताया की बनखेड़ी में हुई घटना से हिंदू संगठन में काफी रोष व्याप्त है युवक द्वारा किया गया कृत्य माफी लायक नही है उक्त घटना की शिकायत बनखेड़ी थाना में दर्ज कराई गई है अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा ।
वही पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वीडियो फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान हो गई आरोपी का नाम रम्मू उर्फ रंगा निवासी पुराना बाजार के खिलाफ 377 आईपीसी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।