
खेलों के भविष्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क हैंडबाल, ताइक्वांडो, स्केटिंग का प्रशिक्षण शिविर शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय पिपरिया में दिया जा रहा है ।
शिविर में आज अतिथि के रूप में मंगलवारा थाना नगर निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, बीआरसी प्रदीप शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्बोधन में बताया कि खेलों में भविष्य एवं जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला ।
शिविर में 8 वर्ष से 19 वर्ष तक के खिलाड़ी बालक बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक दिया जा रहा है शिविर में प्रतिदिन 80 खिलाडी भाग ले रहे ।
शिविर के नियमित संचालन में संस्था प्राचार्य एन के राज, विकास खंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, कोच राशिद शाह, कपिल मेहरा, सचिन पुर्विया,नरेंद्र मालवी, निशा मालवी, नारायण कहार, चंदन राजपूत, आयुष कुशवाहा, आशीष पटेल, अमित ठाकुर सहयोग कर रहे हैं ।