
नाबालिग बालक को पुलिस द्वारा किया गया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ 15 दिन पूर्व घर से लापता हुए नाबालिक बालक को ढूंढ निकालने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ी निवासी छोटे वीर पिता भूरा ठाकुर उम्र 35 वर्ष ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी की दिनांक 16/05/24 को इनका नाबालिक लड़का जो 14 साल का हैं घर से बिना बताए कही चला गया हैं साथ मे कोई मोबाइल भी नहीं हैं और घर पर कुछ बता कर भी नहीं गया हैं कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया हैं, फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर घटना में अपराध क्र. 176/24 धारा 363 का कायम कर विवेचना मे लिया तथा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह नर्मदापुरम के आदेश पर चल रहे आपरेशन मुस्कान के तहत तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर पिपरिया एसडीओपी मोहित यादव के आदेश पर थाना पुलिस टीम बनाकर अलग अलग जगह जानकारी प्राप्त की गई सीसीटीवी कैमरो कि मदद से 1/6/2024 को नाबालिक के भोपाल में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसे दस्तयाब कर लिया गया हैं बालक सुरक्षित हैं और उसे उसके परिवार जनो के सुपुर्द कर दिया गया हैं परिजन बालक से मिलकर खुश हैं ।