
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल और पार्षद पति मोहन कहार पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज
नगर पंचायत कार्यालय में महिलाओं के साथ फोड़ थे मटके
सोहागपुर // विधानसभा चुनाव में विधानसभा से प्रत्याशी रहे एवं जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पुष्पराज पटेल, सहित पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति के खिलाफ थाना सोहागपुर में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का एक प्रकरण दर्ज किया गया है। नगर परिषद सोहागपुर के सीएमओ की ओर से यह प्रकरण दर्ज कराया गया है। सोमवार 20 मई को दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल पेयजल की समस्या को लेकर नगर परिषद में अंबेडकर वार्ड की पार्षद एवं महिलाओं के साथ आंदोलन करने पहुंचे थे।
वहां पेयजल उपलब्ध नहीं कराने पर सभी ने मटके फोड़कर विरोध दर्ज कराया था। 21 मई की शाम को सवा छह बजे सीएमओ की ओर से दिये गये पत्र के माध्यम से फरियादी सीएमओ गोवर्धन सिंह राजपूत पिता सुंदरसिंह राजपूत 51 वर्ष की ओर से पुष्पराज पटेल और मोहन कहार के खिलाफ सोहागपुर थाने में शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो की नगर के अंबेडकर वार्ड में पिछले कई महीनो से पानी की समस्या बनी हुई है और इस गर्मी में यह समस्या और भी भीषण हो गई जिससे महिलाओं का आक्रोष फुट पड़ा और इसके विरोध में वार्ड की महिलाओं के साथ पार्षद एवं जिला अध्यक्ष द्वारा पलकमति नदी की कीचड़ भरे मटके फोड़ का नगर परिषद कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसी प्रदर्शन के बाद सीएमओ ने सोहागपुर पुलिस थाने में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल एवं पूर्व पार्षद मोहन कर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। विधानसभा चुनाव के बाद पुष्पराज पटेल पर यह पहला मामला दर्ज हुआ है विधानसभा चुनाव से पहले आंदोलन एवं लोगों की मदद करने के लिए उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान वह एक महीने जेल भी जा चुके हैं।
इनका कहना है-
अगर प्यासों के लिए पानी मांगना जुर्म है तो ऐसा जुर्म मैं आगे भी करता रहूंगा,वही पूर्व पार्षद मोहन कर पर इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी है।
(पुष्पराज पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, नर्मदापुरम)
मेरे सामने जिन लोगों ने मटके फोड़े उनके खिलाफ फिर दर्ज कराई गई है, एक मटका फूटने के बाद में अंदर चला गया था, महिलाओं को मटके फोड़ते मैं नहीं देखा।
(जी.एस. राजपूत, सीएमओ,नगर परिषद सोहागपुर)