एसएसटी टीम ने नर्मदापुरम बैतूल सीमा चैक पोस्ट पर जब्त किए 3 लाख 50 हजार रुपए

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ निर्वाचन आयोग के आदेश पर आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश भर में नगरीय सीमाओं पर चैक पोस्ट लगाकर अवैध गतिविधि को रोकने कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में जिले की सीमा पर स्थित धार चैक पोस्ट पर एसएसटी टीम ने राजस्थान की कार से साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए है ।

 

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने रायपुर से राजस्थान जा रही सफेद रंग की गाड़ी क्रमांक RJ 26CA 8596 को जांच के लिए रोका जांच के दौरान कार से साढ़े तीन लाख रुपए कपड़े में लिपटे मिले पूछने पर कोई उचित जवाब नहीं मिला कार चला रहे कुलदीप पिता कैलाशचंद बैरवा निवासी टोंक राजस्थान ने पूछताछ के दौरान बताया की यह रायपुर में एक ठेकेदार के पास सुपरवाइजर का काम करता है यह पैसे उसकी कमाई है जिसे अपने भाई की शादी के लिए ले जा रहा था मगर पैसों के संबंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत नही किया इसलिए टीम ने रुपए जब्त कर लिए ।

 

उक्त कार्रवाई में एसएसटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आदित्य स्वामी, आरक्षक धर्मेंद्र कुचबंदिया, विजय अखंडे, सचिव बलदेव कवडे, पटवारी शिवनारायण बारस्कर, कोटवार रामपाल पठारिया शामिल रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129