
शहर के मुख्य मार्गों पर केमरे लगाने एवं मादक पदार्थों की बिक्री पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगाने ज्ञापन के माध्यम से जिले के पुलिस कप्तान से की माँग
पिपरिया- मंगलवार को पिपरिया तहसील में तहसीलदार राजेश बोरासी को शहर के जागरुक युवक बलराम ठाकुर , धर्मेंद्र सिंह नागवंशी, बलराम दाहिया ने सहमति प्रदान कर देवेन्द्र तिवारी ने जिले के पुलिस कप्तान एम एल छारी को ज्ञापन सौंप की माँग ।
इस ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से माँग की गई कि पिपरिया शहर के प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये जिससे कि कोई भी घटना या वारदात घटित होने पर अपराधियों का पता लगाने या खोजबीन करने में आसानी हो साथ ही पुलिस को मशक्कत ना करनी पड़े ।
शहर में मादक पदार्थों की बिक्री एवं पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगाने की भी माँग की ।