
बनखेड़ी रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा एक की मौत दो गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार दोपहर बनखेड़ी रोड पिपरिया में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं मोटर साइकिल में भीषण टक्कर हो गई इस दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही अन्य दो गंभीर घायल बताए जा रहे है जिन्हे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पूजा सिंह के अनुसार 100 डायल एवं 108 की मदद से घायलों एवं मृतक को शासकीय अस्पताल लाया गया था जिसमे नीलेश सिलावट उम्र 35 बनवारी रोड, अंकुश शर्मा उम्र 35 बैनर्जी कॉलोनी दोनो गंभीर रूप से घायल थे जिन्हे प्राथमिक उपचार देकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एनएम पठान और आरक्षक संजय कुमार के अनुसार मृतक की पहचान कलीम पीर मोहम्मद के रूप में हुई है जो दमोह जिले का रहना पाया गया है परिजनों से संपर्क हो गया है परिजन अस्पताल पहुंच गए है तथा 2 लोग घायल है जिन्हे जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
घटना किस प्रकार घटित हुई इसकी भी जानकारी ली जा रही है फिलहाल हार्वेस्टर एवं ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है मामले में जांच जारी है ।