
35 वर्षीय महिला ने रात में पी शराब सुबह हो गई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदिरा कालोनी में एक 35 वर्षीय महिला की मौत की खबर प्रकाश में आई है जिसमे मौत का कारण शराब पीना बताया गया है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय अखिलेश पिता परमानंद रघुवंशी निवासी इंदिरा कॉलोनी हथवास ने थाने पहुंच सूचना दी कि इसकी पत्नी उम्र 35 वर्ष ने शुक्रवार रात्रि में शराब पी हुई थी और सो गई थी सुबह देखा तो वह कांप रही थी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पिपरिया लेकर आए जहां पहुंचने पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया, फरियादी के अनुसार महिला शराब पीती थी ।
उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम पर जांच में लिया गया है मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।