निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वालो को कलेक्टर ने थमाया को नोटिस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विगत दिनों निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षकों को नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा है ।
नोटिस के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए पिपरिया अनुविभाग में पचमढ़ी रोड स्तिथ सेंट जोसफ स्कूल में विशेष कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमे सभी निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था मगर इस दौरान अमित ठाकुर समूह प्रेरक जनपद पंचायत पिपरिया, प्रीतम सिंह ठाकुर नगर पालिका परिषद पिपरिया, ज्योति सीएचओ खंड चिकित्सा अधिकारी बनखेड़ी, सतीश बघेल, शैलेश भाटी पीजी कॉलेज पिपरिया, अमित भारतीय जीवन बीमा निगम, सोफिया जेहरा कॉलेज पचमढ़ी अनुपस्थित पाए गए जिन्हे नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है तीन दिनों के अंदर इनके द्वारा अनुपस्थित होने का कारण नहीं बताया जाता तो इन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी ।