
पुलिस की कार्रवाई 2330 रूपए के साथ 6 जुआड़ी धराएं
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पुलिस ने सांडिया रोड स्थित शराब दुकान के पास से 6 जुआडियों को 2330 रुपए एवं ताश के 52 पत्तो के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया है ।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बबूल के पेड़ के नीचे शराब दुकान के पास सांडिया रोड़ पिपरिया में कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगा रहे जुआडियों की घेराबंदी की गई थाना प्रभारी के आदेश पर वरिष्ठ आरक्षक अफसर खान, आर. राम मोहन, आरक्षक नीलेश रघुवंशी ने सिलारी चौराहे पर पहुंचकर उक्त स्थान की योजना के अनुसार घेराबंदी कर पकड़ा जिसमे अमित पिता रामेश्वर प्रसाद पचौरी उम्र 34 साल निवासी राजोरिया चाल अशोक वार्ड पिपरिया, विजय राज पिता राजकुमार राज् (सिलावट) उम्र 29 साल निवासी लोहिया वार्ड, अनुपम पिता मूलचंद राजपूत उम्र 42 साल निवासी एकलव्य लाइब्रेरी के बाजू मे महाराणा प्रताप वार्ड, सचिन पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 34 साल निवासी डाक्टर व्यास के पीछे अशोक वार्ड, तरुण पिता कन्हैयालाल वर्मन उम्र 38 साल निवासी इदगाह रोड़ आनंदबाग, छोटेलाल उर्फ खली पिता भगवानदास कहार उम्र 30 साल निवासी टावर मोहल्ला पिपरिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाने लाए, उपरोक्त आरोपीगणो के पास से ताश के 52 पत्ते व कुल नगदी 2330/- रुपये मिले ।
पुलिस के अनुसार आरोपीगण का कृत्य जमानतीय व उक्त अपराध मे दण्ड का प्रवधान 07 साल से कम सजा का होने से आरोपीगण उपरोक्त धारा 41 (क) जा.फौ. का नोटिस तामिल कर मौके पर रुखसती पंचनामा तैयार छोड़ दिए गए है मामले को विवेचना में लिया गया है।