
देशी पिस्टल लेकर आतंक मचा रहा आरोपी शिवपुर पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शिवपुर थाना पुलिस ने ग्राम उमरिया से एक युवक को मय कट्टे सहित गिरफ्तार किया ।
थाना प्रभारी विवेक यादव से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधिकारियों के आदेश पर लगातार अवैध गतिविधि एवं अपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र की सूचना पर मौका स्थल रवाना होकर उमरिया नाव घाट पहुंचे जहां नाव घाट के बगल मे एक आदमी खडा दिखा पास पहुंचने पर वह इधर उधर जाने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछा जिसने अपना नाम संजय उर्फ संजू पिता रामचन्द्र भारती निवासी ग्राम उमरिया का होना बताया तलाशी लिए जाने पर लोवर के दाहिनी जेब मे एक जिंदा और एक चला हुआ कारतूस मिला एवं पीछे कमर मे चैक करने पर लोवर मे खुसी हुई एक लोहे की पिस्टल रखी मिली मौके पर देशी पिस्टल मय मैगजीन के जप्त की जिसकी गई कीमत 20 हजार रुपए बताई गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका में शिवपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव, सहायक उपनिरीक्षक अमरसिंह मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, गौरीशंकर, अमर तवर, कृष्णगोपाल की रही ।