25 मार्च का जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

कलेक्टर ने जिले के नवीन मतदाताओं से नाम जुड़वाने की की अपील

नर्मदापुरम// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले ऐसे युवा नागरिक जिनके नाम मतदाता के रूप में अभी तक नहीं जुड़े है वे दिनांक 25 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाँ कर 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करने में अपना योगदान कर सकते है ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसान ऑनलाइन प्रक्रिया से मतदाता सूची में नाम जुडवाने के आवेदन किये जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर न्यू यूजर के रूप में स्वय को रजिस्टर्ड कर एप के होम पेज पर उपलब्ध वोटर रजिस्ट्रेशन टैब पर नए मतदाता के पंजीकरण के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म-6 भर सकते है एवं अपनी जन्मतिथि एवं पते के सत्यापन के लिए निर्धारित दस्तावेजों में से किसी दस्तावेज को अपलोड कर अपना पंजीकरण करवा सकते है।

इसी प्रकार आयोग ने मतदाता पंजीकरण के लिए मतदाता सेवा पोर्टल की सुविधा भी प्रदान की है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर वोट करने के लिए पंजीकरण करें टैब पर क्लिक करने पर मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज खुल जाता है जिस पर भी फार्म-6 भर कर नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया जा सकता है

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि नागरिक ऑफलाइन प्रक्रिया से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाना चाहते है तो वे अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) से संपर्क कर अपना फॉर्म 6 भरकर बी.एल.ओ को आवश्यक दस्तावेजों के साथ दे सकते है। इसी तरफ अपनी तहसील कार्यालय या अनुविभागीय अधिकारीयों के कार्यालयों या जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर भी मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन करा जा सकता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले ऐसे युवा नागरिक जिनके नाम मतदाता के रूप में अभी तक नहीं जुड़े है वे दिनांक 25 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन कर अवश्य जुड़वाँ ले एवं लोकसभा निर्वाचन के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अवश्य अपने मताधिकार का उपयोग करें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129