पुलिस ने देशी पिस्टल और 12 मोबाइल किए जप्त
महिला निरीक्षक ने आमद के साथ की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने देशी पिस्टल और 12 मोबाइल किए जप्त
महिला निरीक्षक ने आमद के साथ की बड़ी कार्रवाई
सोहागपुर // आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच एवं कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली पुलिस ने पश्चिम बंगाल और विदिशा के दो नामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिनके पास से एक देशी पिस्टल 12 मोबाइल पुलिस ने जप्त किए है। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्ग दर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन मे सोहागपुर पुलिस ने 125 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब जप्त करने व लगभग 1000 लीटर महुआ लहान नष्ट करने एवं चोरी के 12 मोबाईल फोन व अवैध देशी पिस्टल कट्टा जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने बताया कि जमनी के पास पारधीटोला में चेकिंग के दौरान पुलिस फोर्स को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति सफेद पेंट तथा लाल पीली रंग का शर्ट पहने हुए अपने दाहिने हाथ में पिस्टल जैसा कट्टा लहराता हुआ, दूसरे व्यक्ति जो काली पेंट तथा लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए भागने का प्रयास करने लगा दोनों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर दोनों संदेही व्यक्तियों को अभिरक्षा में लिया तथा सफेद रंग की पेंट पहने हुए संदेही व्यत्ति के कब्जे में देशी पिस्टल कट्टा जिसकी कीमत 10,000 रुपए कब्जे में लिया गया तथा दोनों संदेही व्यक्तियों से पृथक पृथक पूछताछ कर उनका नाम पता पूछा गया तो सफेद पेंट पहने हुए व्यक्ति ने अपना नाम बाल्या मोगिया पिता स्व. बब्बू मोगिया उम्र 33 वर्ग निवासी ग्राम ठर्र थाना विदिशा जिला विदिशा तथा दूसरे ने अपना नाम करीम शेख पिता फरमान शेख उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम चांदपुर थाना कलियाचक जिला मालदा (प. बंगाल) का रहने वाला बताया, जिनकी तलाशी ली गई तो बाल्या मोगिया के पास से कुल 05 मोबाईल व करीम शेख के पास से कुल 7 मोबाईल रखे मिले जो ट्रेन में आने जाने के दौरान कुछ दिनों पहले लोगों की जेब कट कर चुराए गये थे जिनकी कुल कीमत लगभग 2,40,000 रु. है ।

उक्त आरोपियो के विरुध्द थाना सोहागपुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। जांच के दौरान विभिन्न मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उप निरीक्षक आकाशदीप पचाया, कार्य.सउनि वरुण, सुनील भंवर, दीपक पाराशर, हरपाल सिहं, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिहं, मनोज सोनी, संजीव धुर्वे, शैलेन्द्र वर्मा,विनोद नागर, आरक्षक अनिल पाल, रोहित गौर,गुरू प्रसाद, सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, दुर्गेश, राहुल, महिला आरक्षण सलोनी, स्वाती, अंकित साहू, सैनिक महेश, दीपेश शर्मा, अशोक की अहम भूमिका रही है।