डंपर में मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल
दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
सोहागपुर // ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम शोभापुर में स्टेट हाईवे 22 पर एमपी 05 ढाबे के सामने एक अज्ञात डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवको को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट अनिल अहिरवार एवं emt धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया। दोनों घायलों के पैरों में गंभीर छोटे होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल युवक ग्राम अकोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो रिश्ते में ममेरे भाई हैं। वहीं घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है।