विदुराज पहुंचे वृद्धाश्रम सादगी के साथ मनाया अपना दूसरा जन्मदिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ इस दुनिया में कई प्रकार के लोग है जो अपने ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बनाने और इसे उत्साह पूर्वक मानने हमेशा अग्रेषित रहते है उन्ही में से एक परिवार काबरा परिवार जो की लगातार समाजसेवा के नाम पर जाना जाता है ।
अभी हाल में ही हुई अंबानी परिवार का प्री वेडिंग रिसेपशन सभी ने देखा जिसमे लाखो करोड़ो रुपए का आयोजन किया गया वही एक ओर पिपरिया, पचमढ़ी शहर के प्रतिष्ठित परिवार राजेश काबरा परिवार ने अपने पौत्र बिदुराज पिता श्रेय काबरा का दूसरा जन्मदिवस वृद्धाश्रम पहुंच अपने दोस्तो के साथ मनाया जो की एक ऐतिहासिक जश्न ही कहा जायेगा दो वर्षीय विदुराज़ का बुजुर्गो के प्रति प्रेम अद्भुत एवं अविस्मरणीय रहा वही बुजुर्गो ने भी नन्हे से विदुराज को ढेर सारा प्यार दिया ।
आपको बता दे की काबरा परिवार पचमढ़ी और पिपरिया शहर के धनाढ्य लोगो मे जाना जाता है वही समाजसेवा की बात की जाए तो राजेश काबरा हमेशा इन क्षेत्रों में अग्रणीय रहे है ।