रामलाला के दर्शन कर अयोध्या से आस्था स्पेशल पर्यटक ट्रेन की वापसी हुई
नर्मदापुरम
रामलाला के दर्शन कर अयोध्या से आस्था स्पेशल पर्यटक ट्रेन की वापसी हुई नर्मदापुरम स्टेशन पर अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन अभियान के प्रभारी उदित द्विवेदी द्वारा सभी दर्शनार्थियों का माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गई उन्हे श्री राम लला के दर्शन की शुभकामनाएं दीं गई सभी ने अपनी यात्रा के सुखद अनुभव साझा किए उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण यात्रा में कहीं भी कोई कठिनाई नहीं हुई समय पर चाय,नाश्ता,भोजन कराया गया,विश्राम हेतु पलंग, बिस्तर,अयोध्या में दर्शन हेतु बस की व्यवस्था रही ,सभी ने यात्रा की भरपूर सराहना की और मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया साथ में यात्रा प्रभारी उदित द्विवेदी को भी धन्यवाद दिया, कोच लीडर राजेश पाराशर जी के कार्य की सराहना की,स्वागत में राजेंद्र पुरोहित,प्रमोद दुबे, अबध राय,विनोद रावत,अशोक मालवीय,दीपक बड़कुर,प्रशांत दीक्षित,मनमोहन तिवारी, डॉ दीप्ति मजूमदार,माखन राणा,पंकज मीना,स्टेशन मास्टर डी के पांडे,मोहन सिंह तोमर,उपस्थित रहे l