53 वर्षीय शख्स ने अपने ही घर में लगाई फांसी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिले के मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा वार्ड निवासी 53 वर्षीय शख्स ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महेंश कुमार धुर्वे से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद पिता स्वर्गीय किशोरी लाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कस्तूरबा वार्ड पिपरिया ने थाने पहुंच सूचना दी की यह कस्तूरवा वार्ड पिपरिया में रहकर मगज के लड्डू बेचने का काम करता है यह 3 भाई हैं बड़ा भाई संतोष साहू उम्र 53 वर्ष जो घर के बाजू में रहता है संतोष साहू के बच्चे सोहागपुर गए थे घर पर अकेला था आज सुबह संतोष साहू जो हमेशा सुबह घूमने जाता था आज नहीं गया खिड़की में झांककर देखा तो संतोष साहू मकान के अंदर कमरा में लोहे के छडो से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली है ओर मृत्यु हो गई है रिपोर्ट पर मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है, मामले में जांच की जा रही है ।