हिल स्टेशन पचमढ़ी में पुजारी के बेटे की सेवक के बेटे ने की हत्या
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन कहा जाने वाला क्षेत्र पचमढ़ी में छोटी अम्बामाई मंदिर एक पुजारी के बेटे की मंदिर के सेवक के बेटे ने सफाई की बात को लेकर हत्या कर दी ।
इस मामले में मंदिर में पूजन करने एवं सफाई को लेकर विवाद सामने आया है, सफाई की बात को लेकर एक दूसरे में मारपीट हो गई जिसमे एक ने डंडे से दूसरे के सिर पर वार कर दिया सिर पर अधिक चोट लगने से पुजारी के पुत्र की मौत हो गई ।
पचमढ़ी थाना निरीक्षक उमाशंकर यादव एवं स्टाफ ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही मौका स्थल पहुंच मामले को संज्ञान में ले लिया जाकर शव को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया है मृतक राजेश पाल छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा के रहने वाला था जो की मंदिर पुजारी का पुत्र था, पुलिस ने आरोपी निर्देश परते पिता श्यामलाल परते (29) निवासी जवारा मोहगांव खुर्द सिवनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया, पुलिस के अनुसार बताया गया है चार दिन पूर्व मंदिर की सफाई की गई थी मगर जब बुधवार को सफाई नहीं हुई तो विवाद की स्तिथि बन गई ।
आपको बता दे की पचमढ़ी महादेव मेला आज से शुरू हो गया है यहां पर प्रतिवर्ष की तरह भंडारे प्रसादी का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है अव्यवस्थाओं को लेकर एक दूसरे में विवाद हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गया, हत्या के बाद आरोपी निर्देश परते भागकर जंगल में छिप गया ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है मामले में जांच की जा रही है ।