सड़क हादसा पति की मौत, पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात पिपरिया पचमढ़ी हाईवे पर ग्राम महुआखेड़ा के पास बाइक सवार अचानक अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें सवार 40 वर्षीय शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है, घटना की जानकारी लगते ही आपातकालीन वहान 108 ने मौका स्थल पहुंचे दोनों घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचा ।
108 एंबुलेंस में पदस्थ इएमटी तारीक अली एवं पायलेट यूसुफ खान के अनुसार घटना में सोहागपुर निवासी 35 वर्षीय महिला एवं उनके पति बसंत ठाकुर ग्राम सिंगानामा से वापस अपने घर जा रहे थे तभी तेज आंधी तूफान के चलते बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे इन्हें हमारे द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया ।
डॉक्टर निशांत मिश्रा के अनुसार घायलों की स्थिति ठीक नहीं होने से प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर किए जाने से पूर्व ही बसंत ठाकुर ने दम तोड दिया ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव के अनुसार मौका स्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पाया गया है घटना किस वाहन से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है मामले में जांच की जा रही है, वही आज शव का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सौप दिया जायेगा मर्ग कायम कार्रवाई की जा रही है ।