प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को 41 हजार करोड़ रेल परियोजना की सौगात
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में पिपरिया रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रशासन के दौरान देश वासियों को रेल परियोजना की कई सौगात देकर अभिभूत कर दिया, कार्यक्रम के पूर्व स्कूल छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने दीर्घ दर्शक अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया दोपहर 12: 30 बजे से प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को करोड़ों की सौगात दे डाली ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 26 फरवरी को 550 रेलवे स्टेशनों के निर्माण की बात कही वहीं 1500 रेल फ्लाई ओवरों व अंडर ब्रिजो के शिलान्यास और उद्घाटन कर सौगात दे डाली ।
मध्य प्रदेश में फिलहाल 77,800 करोड़ रुपए से अधिक लगभग के 32 रेलवे प्रोजेक्ट पर काम जारी है। इस बार के बजट में मध्य प्रदेश राज्य को 15,143 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन मिला है साथ ही 80 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है ।
इस कार्यक्रम में पिपरिया रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन स्कीम (ABSS) के अंतर्गत लगभग बीस करोड़ की लागत के विकास कार्यों को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई हैं जिसके अंतर्गत
1. दो एवं चार पहिए वाहनों हेतु आधुनिक पार्किंग व्यवस्था ।
2. पृथक प्रवेश एवं निकासी हेतु 12 मीटर चौड़ाई सड़क का प्रावधान साथ ही इस मार्ग में सभी मौसम कि अनुरूप पोर्च का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित हैं ।
3. पिपरिया स्टेशन के प्रवेश मार्ग पर वृहद् वृक्षारोपण के साथ नैरो गेज इंजन को स्थापित किया जाएगा ।
4. स्टेशन के facade को नया आधुनिक रूप प्रदान किया जाएगा ।
5. प्लेटफार्म क्र. 1 एवं 2 के 1700 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में कवर ओवर शेड का निर्माण कार्य ।
6. स्टेशन पर वर्तमान में उपलब्ध प्रतीक्षालयों एवं विश्रामालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा ।
7. प्लेटफार्म का कोटा स्टोन के साथ समतलीकरण का कार्य एवं प्लेटफार्म की हाइट को बढ़ाये जाने का कार्य भी निष्पादन किया जाना हैं ।
8. 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवर ब्रिज जो पचमढ़ी छोर को पिपरिया शहर की तरफ़ एवं सभी प्लेटफार्म में आपस में जोड़ते हुए बनाया जाना भी प्रस्तावित है ।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता पटेल, जिला महामंत्री श्रीमति ममता नागवंशी, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य भारत सरकार अरविंद राय, पुरषोत्तम रघुवंशी, गोपाली दुदानी, प्रशांत रघुवंशी, सविता राज, पुलिस विभाग, रेलवे अधिकारी, पुलिस बल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।