मटकुली के पास टोयटा कार पेड़ से टकराई रिटायर्ड वन अधिकारी के पुत्र की मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया छिंदवाड़ा स्टेट हाइवे मटकुली एवं टेकापार के बीच एक टोयटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमे एक 47 वर्षीय निनाद जाधव पिता ऋषिकांत जाधव की मौत हो गई, बताया जा रहा है की मृतक रिटायर्ड वन अधिकारी का पुत्र था वहीं अन्य में ऋषिकांत जाधव 80 वर्ष एवं भूपेंद्र पिता महेश उम्र 42 वर्ष निवासी बड़कुही घायल हुएं है, घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल एवं स्थानीय पुलिस मौका स्थल पहुंच घायलों को पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया है वही मृतक को भी गाड़ी से निकाल लिया जाकर अस्पताल पहुंचाया गया है ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ओनकर के अनुसार मृतक की पहचान रिटायर्ड वन अधिकारी के पुत्र के रूप में की गई मामले में पुलिस मौका स्थल पर मौजूद है, पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।