“मेरी माँ कर्मा” धार्मिक फिल्म निर्माता कल करेंगे सोहागपुर में बैठक
सोहागपुर
सोहागपुर// मेरी मां कर्मा हिन्दी धार्मिक फिल्म के प्रोड्यूसर डी एन साहू, यूके साहू, गुलाब सिंह गोल्हानी लखनादौन, भुनेश साहू बोरदई, जेपी साहू इंदौर का प्रवास मध्य प्रदेश में 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली मेरी मां कर्मा के प्रचार प्रसार के लिए सभी सामाजिक बंधुओं से एवं बनाए गए सभी स्टार प्रचारकों से सौजन्य भेंट, संपर्क हेतु मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के जिलों में 11 दिवसीय यात्रा प्रवास किए जाना सुनिश्चित किया गया है।
इसी कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी को नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील में प्रवास रहेगा। 20 फरवरी को सुबह 10.30 बजे सोहागपुर पहुंचकर साहू समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मेरी मां कर्मा हिंदी धार्मिक फिल्म के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक राजेन्द्र साहू एवं प्रांतीय स्टार प्रचारकों से भेंट करेंगे। साहू समाज सोहागपुर की इस बैठक में सभी स्वजातीय साथी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।