ST, SC कन्या छात्रावास इटारसी का औचक निरीक्षण।
नर्मदापुरम
- ST, SC कन्या छात्रावास इटारसी का औचक निरीक्षण।
माननीय कलेक्टर महोदया के द्वारा जिले के समस्त शासकीय ST,SC छात्रावास के रखरखाव तथा व्यवस्थाओं की जांच हेतु अलग – अलग टीमें गठित की गई थी, इसके अंतर्गत आज दिनांक 14/2/2024 दिन बुधवार को आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान अपनी टीम के साथ इटारसी स्थित शासकीय जनजाति कन्या छात्रावास तथा सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास इटारसी पहुंची, शासकीय जनजाति कन्या छात्रावास में ठीक मिला रखरखाव – आरटीओ जांच टीम के निरीक्षण में छात्रावास में संतोषजनक सफाई तथा व्यवस्थाएं मिली। खेल सामग्री, भोजन व्यवस्था, कमरे, निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, परिसर तथा भवन अच्छी स्थिति में पाए गए, आरटीओ अधिकारी द्वारा छात्राओं से मिलकर बात करने पर सभी छात्राओं द्वारा छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं तथा रहन सहन पर संतोष जताया गया, सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में मिली कमियां – जांच टीम द्वारा निरीक्षण में छात्रावास में साफ – सफाई ठीक स्थिति में नहीं पाई गई, भवन की हालत जर्जर मिली, छतों में सीलन पाई गई, रसोई घर में सफाई नही थी, खिड़कियों के शीशे टूटे मिले, छात्रावास अधिछिका द्वारा बताया गया की बारिश में छात्रावास में पानी का जमाव हो जाता है।