बलात्कारी पर ग्रामीणों का आक्रोश जलाया घर, किया चक्काजाम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार शाम बनखेड़ी थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वाचावानी में हुई वीभत्स घटना को लेकर स्थानीय जनता काफी अक्रोशित है ।
घटना को लेकर आरोपी बड्डू सपेरा का घर फूंक डाला और घर में तोड़ फोड़ की वही मामले की जानकारी लगते ही पिपरिया एसडीओपी श्रीमति कल्याणी बरकडे, बनखेड़ी तहसीलदार दिपांशु नामदेव, बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर, नायब तहसीलदार नीरज बैस सहित स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पहुंच आरोपी के घर बुल्डोजर चलाए जाने की कार्रवाई भी कर डाली, मगर अस्थाई घर तोड़ने को लेकर जनता काफी नाराज दिखी जनता का कहना है की आरोपी के ओर भी मकान है जो निर्माणाधीन है इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही इसी बात को लेकर बनखेड़ी पिपरिया रोड पर अक्रोषित जनता ने परिजनों के साथ चक्का जाम कर दिया ।