मानसिक विक्षिप्त नाबालिका हुई दुष्कर्म का शिकार, मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले की तहसील बनखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम वाचावानी में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां एक नाबालिक विक्षिप्त बच्ची दरिंदगी का शिकार बन गई मामला बनखेड़ी थाना पुलिस क्षेत्र का बताया जा रहा है । मंगलवार शाम ग्राम वाचावानी में सपेरा कॉलोनी का रहने वाला बड्डू सपेरा एक नाबालिक को उठा ले गया और दुष्कर्म कर फरार हो गया घटना में नाबालिक बच्ची काफी बुरी तरह से जख्मी बताई जा रही है ।
डॉक्टर अनिता साहू के अनुसार घटना के बाद बच्ची बेहोश है आरोपी ने दरिंदगी की सारे हदे पार कर दुष्कर्म किया है बच्ची की हालत को देख जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
वही पिपरिया एसडीओपी श्रीमति कल्याणी बरकडे ने मीडिया को बताया की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है आरोपी को तलाश कर रात में ही गिरफ्तार किया गया है दोषी को कतई बख्सा नही जायेगा उस पर धारा 376 पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है ।