हिडली की बेटी सलोनी ने पूर्व मुख्यमंत्री के ग्रह निवास पहुंचकर भेट की शिवराज सिंह चौहान जी की पेंसिल स्केच
रिपोर्टर,निखिल सोनी आठनेर
हिडली की बेटी सलोनी ने पूर्व मुख्यमंत्री के ग्रह निवास पहुंचकर भेट की शिवराज सिंह चौहान जी की पेंसिल स्केच
निखिल सोनी आठनेर
आठनेर। हिडली गांव की कृषक की बेटी सलोनी पिता सतीश अनघोरे ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ग्रह निवास जाकर पेंसिल स्केच भेट की एवं अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन किया । सलोनी की बहुत दिनो से चाह थी की वह मामाजी शिवराज सिंह जी की स्केच बनाकर उन्हें भेंट करे जो आज उसने कर दिखाया । सलोनी बचपन से ही कला और स्केचिंग में रुचि रखती है और किसी भी व्यक्ति की हुबहू स्केच बना लेती है , सलोनी को स्केचिंग के लिए बहुत बार पुरस्कार भी मिल चुके है । सलोनी ने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई कोर्स या कोचिंग नही की है और खुदके अनुभव और टैलेंट से ही किसी भी व्यक्ति का हुबहू स्केच बना लेती है | उन्होंने बताया कि उन्हें एक स्केच बनाने में 10-12 घंटे का समय लगता है और अब वह पैड वर्क भी करने लगी है।। सलोनी भोपाल के बीएसएसएस कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कर रही है और साथ में स्केचिंग और कला में निपुण है । सलोनी ने यह तक पहुंचने का श्रेय अपने माता पिता और बड़े भाई पुष्पराज को दिया जिन्होंने उन्हें हर मुश्किल समय में साहस दिया और इस मुकाम तक पहुंचने में उसका साथ दिया।।