प्रशासन ने नगर के मुख्य मार्गो में चलाया बुलडोजर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर नही होती कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ बुधवार को नगरीय प्रशासन ने नगर के मुख्य मार्गो को अवरूद्ध कर रहे अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध कार्रवाई की जिसमे अतिक्रमण के साथ साथ हिदायत भी दी गई ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की पिपरिया में अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष मुहिम चलाया गया जो कि नेहरू वार्ड से मुख्य मार्ग, ओवर ब्रिज से होते हुऐ हथवास तक अतिक्रमण हटाया गया ।
वही देखा जाए तो शहर के अंदर ट्रैक्टर ट्राली ओवर लोडिंग कर तेज गति से चलते है जिससे जाम की स्थिति के साथ साथ एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है, इन पर कार्यवाही नही करना कही ना कही प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल पैदा करता है ।
इस कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, तहसीलदार वैभव बैरागी, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, राजस्व अमला सहित नगरपालिका अमला मौजूद रहा ।