मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ भोपाल
जिला नर्मदापुरम आँगनवाड़ी कार्यकर्ता
*मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ भोपाल* जिला नर्मदापुरम आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका मिनी कार्यकर्ताओ को गत तीन माह से मानदेय नहीं मिल रहा है । सबकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है मानसिक तनाव में कार्यकर्ताएं कार्य कर रही है। भूखे पेट भजन नही होता अपने समय पर हर योजना को फलीभूत करने के लिए यह मैदानी कार्यकर्ताओ को समय पर मानदेय न देना न्यायपूर्ण नही है।संगठन इसकी घोर निंदा करता है। मजबूर होकर प्रदेश आह्वाहन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ नर्मदापुरम 1 फरवरी 2024 को अपनी न्यायोचित मांगों के लिए आंदोलन कर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शाशन व महिला बाल विकास मंत्री मध्यप्रदेश के नाम का ज्ञापन देंगे । ज्ञापन 3 बजे देंगे फिर भी मानदेय नहीं आने पर 7 दिनों बाद संगठन के प्रदेश आवाह्न पर आगे चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा धरना स्थल पीपल चोक कोठी बाजार नर्मदापुरम