एनसीसी “A” प्रमाण पत्र की परीक्षा हुई संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ 13 एमपी बटालियन कर्नल हरर्पित सिंह एवं वरिष्ठ कर्यालय आदेशानुसार 13 बटालियन एनसीसी के ट्रूप नंबर 31 शासकीय सीएम राइस आर एन ए उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पिपरिया मे एनसीसी प्रमाण पत्र “A” का परीक्षा केंद्र रहा जिसमें सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया दोनों स्कूल के 56 कैडेट्स उपस्थित रहे है, जिसमें लिखित परीक्षा, परेड एवं कैडेट्स की ड्रिल टेस्ट, वेपन, एक्ससीवीसी, एम आर का प्रैक्टिकल हुआ ।
जिसमें 13 एमपी बटालियन से नायाब सूबेदार गोकुल सिंह, संस्था से एनसीसी ऑफिसर देव कुमार एवं सेंट जोसेफ से एनसीसी ऑफिसर सूरज रघुवंशी उपस्थित रहे ।