धार्मिक आयोजन की सफलता नप से मिला प्रशस्ति पत्र शील्ड
रिपोर्टर, निखिल सोनी
आठनेर :- नगर में 26 जनवरी को आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन की सफलता पर नंप द्वारा समिति सदस्यों को शील्ड प्रदान की है।। 22 जनवरी को बाबा महाकाल की महाशक्तियों का महासंगम कार्यक्रम की भव्यता को देखकर गणतंत्र दिवस समारोह में श्री बाघेश्वर बजरंग मंदिर समिति को नगर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति सुषमा मनोज जगताप द्वारा कहा गया की 22 जनवरी को नगर में प्रभु श्री राम जी भगवान भोलेनाथ जी स्वयं अवतरित होने वाले है एक भक्ति का माहौल निर्मित हो गया था नप उपाध्यक्ष विनय जितपुरे ने कहा समिति द्वारा पूरे नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया था हर तरफ हर हर महादेव जय श्री राम के जयकारों के साथ नगर में भव्य शोभा यात्रा, बजरंग मंडल की डमरू झांझ की झनकार से नगर गूंज उठा था जिसके कारण बाघेश्वर समिति को पुरस्कृत किया गया है समिति के दुर्गेश बाबा आजाद विजय बसंतपुरे द्वारा परिषद् सहित हर जनमानस का आभार व्यक्त किया गया।।