26 जनवरी के पहले हुई मार्चपास्ट की फाइनल रिहर्सल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई इस मौके पर एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, तहसीलदार वैभव बैरागी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीलाल रघुवंशी , बीआरसी प्रदीप शर्मा, सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य संजीव दुबे एवं अधिकारियों ने आर एन ए स्कूल ( सीएम राइस ) परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया ।
मार्चपास्ट कैप्टन लक्ष्मीनारायण मालवीय एनसीसी अधिकारी शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया एवं देव कुमार एनसीसी अधिकारी शासकीय आर एन ए उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पिपरिया एवं समस्त संस्थाओं से एनसीसी प्रभारी स्काउट गाइड प्रभारी एवं रेड क्रॉस प्रभारी उपस्थित रहे, जिसमें मार्चपास्ट की फाइनल रिहर्सल कराई गई अंत में परेड ग्राउंड की तैयारी का जायजा लिया गया ।