अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रिपोर्टर,,सुमित महतकर आमला
सुमित महतकर आमला
।नगर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नूमाइंदो द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गई जिसके चलते कल बोडखी नाका क्षेत्र से सुबह ही प्रशासन अपनी व्यवस्था के साथ तैनात हो गया था जिसमे जेसीबी और ट्रैक्टर,फेयर ब्रिगेड सहित सक्षम अधिकारी जिसमे एसडीएम,तहसीलदार, सीएमओ और एयरफोर्स के अफसर संयुक्त रूप से सड़क किनारे किए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। इसमें लोगो के घरों की सीढ़ी और बाउंड्रीवॉल भी तोड़ी गई।इसके अलावा लोगो द्वारा पेड़ लगाकर भी पीछे अतिक्रमण किया गया उसे भी सख्ती से प्रशासन द्वारा हटाया गया।नगरपालिका अमला भी पुलिस थाने के आसपास से फल फ्रूट की दुकानों के स्थान पर जेसीबी से जगह को खोद दिया है जिसके बाद वहा अब दुकानें नही लगाई जाएगी। वही बैल बाजार भी पूरी तरह से साफ हो चुका है साथ ही रेलवे लाइन के पास मटन मार्केट से लेकर मैंन मार्केट तक एयरफोर्स,नगर पालिका ,राजस्व दल द्वारा जिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया नही गया था। उन्हे हिदायत दी गई कल सुबह 10 बजे तक सभी अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उन पर कानूनी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जायेगा
*मंदिर की बाउंड्री भी तोड़ी गई*
सड़क किनारे बने मंदिर की भी बाउंड्री को तोड़ा गया और शासन द्वारा लोगो को समझाइश भी दी गई।प्रशासन के सख्त रुख ने यह बता दिया है की किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किए जायेगा चाहे मंदिर का हो या किसी व्यक्तिगत अतिक्रमणकारियों का किसी को भी नही छोड़ा जा रहा है।कल भी नगर में सड़को के किनारे से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चलेगी।