
पचमढ़ी के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री संदीप साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर शोकसभा मौन व्रत रख पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पिपरिया- पिपरिया के पत्रकारगणों ने गुरुवार के दिन शहर के जनता वाचनालय में रात्रि के समय पचमढ़ी निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री संदीप साहू जी के आकस्मिक निधन के अवसर पर प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ दो मिनिट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनो को इस गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तुलाराम बेमन, प्रकाश मंडलोई ,पुष्पेंद्र भार्गव ,शकील नियाजी, इकपाल सिंह जुनेजा ,रणवीर सिंह राठौर, हरीश पांडे ,लोकेश मालवीय, भगवान सिंह राजपूत ,ओम प्रकाश रघुवंशी, संजय दुबे ,रमन तिवारी ,विनय तिवारी के साथ शहर के और भी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।