बारी समाज की महिलाओं ने हल्दी कुमकुम मनाया। वरिष्ठ जनों का किया शाल श्रीफल से सम्मान
रिपोर्टर कमलेश कावड़कर विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही
भैंसदेही -सूर्यवंशी बारी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वाधान में बारिश समाज की महिलाओं का अधिक हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन नगर के उमा लाँन में बुधवार को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला बारी महिला मंडल के अध्यक्ष सुषमा दारोकर संगठन के संरक्षक लता धुले मनोरमा अस्वार मीना बोरेकर निर्मला धुले आशा धुले कमला सिसट शालु सातपुते ने सर्व प्रथम सावित्री ज्योतिबा फूले की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया और उपहार भेंट कर समाज की वरिष्ठ महिलाओं एवं पुरुषों को अतिथि गणों के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रतिभावान छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बारी समाज महिला मंडल की अध्यक्ष पुनम बोरेकर और समाज की महिलाओं ने समाज के विकास और मजबूत संगठन के लिए अपने – अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन कविता धुले तथा आभार प्रदर्शन शीतल धुले ने किया कार्यकम को बारी समाज संगठन के अध्यक्ष गजानन अस्वार ने भी संबोंधित किया l इस अवसर पर श्रीमति नम्रता धुले भारती धुले दीपाली धुले ज्योति राजस मिनल धुले सोनाली अस्वार नंदनी धुले पुजा सिसट निलिमा अस्वार नीलु धर्मे माधुरी पानकर श्रेता धुले वैशाली सिसट शशि पानकर रानी धुले सरिता पानकर शिल्पा सातपुते सहित समाज की महिताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीlकार्यक्रम में बैतूल से पधारे गणेश दारोकर दीपक गुर्जर निलेश पानकर भी उपस्थित थे इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओं का सहभोज भी आयोजित किया गया l